तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, चार किलो अफीम बरामद
बिहार एसटीएफ ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर अनूप यादव और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 10 लाख रुपये मूल्य की चार किलोग्राम अफीम, 2.40 लाख रुपये नकद और तीन मोबाइल बरामद हुए। अनूप...

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर अनूप यादव और उसके अन्य दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 10 लाख रुपये बाजार मूल्य के चार किलोग्राम अफीम, 2.40 लाख नकद और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। एसटीएफ के मुताबिक, विशेष टीम ने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पुलिस के साथ मिलकर गया के अर्जुन पासवान और चतरा (झारखंड) के मंटू पासवान को जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। फिर गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चतरा (झारखंड) के अफीम तस्कर अनूप यादव की गिरफ्तार हुई। उसके पास से 2.40 लाख रुपये बरामद किए गए।
इस संदर्भ में रामगढ़वा थाने में कांड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अनूप यादव पूर्व में नक्सली (टीपीसी सदस्य) रह चुका है। इसके खिलाफ बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी कई नक्सल और आपराधिक कांड दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।