Bihar to Establish Statistical Training Institutes with Digital Data Centers बिहार में राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar to Establish Statistical Training Institutes with Digital Data Centers

बिहार में राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा

बिहार में कोलकाता की तरह राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। सभी जिलों में डाटा सेंटर का निर्माण होगा। इसके लिए केंद्र सरकार से 650 करोड़ की सहायता मांगी गई है। मंत्री ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 April 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा

बिहार में कोलकाता की तर्ज पर राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। सभी 38 जिले और 534 प्रखंडों में आधारभूत आईटी संरचना के निर्माण और आंकड़ों को डिजिटल रूप में संग्रहण, संकलन और संधारण के लिए डाटा सेंटर बनेगा। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इन संस्थानों के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता के साथ ही 650 करोड़ देने का अनुरोध किया है। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित देशभर के योजना मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार ने यह मांग की है। बिहार से इस सम्मेलन में ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि बिहार में राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण की आवश्यकता है, ताकि बिहार सांख्यिकी सेवाओं, अधीनस्थ सेवाओं और अंतर-विभागीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सुगमता से हो सके। इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास, संस्थान के लिए आवश्यक कक्ष, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पुस्तकालय आदि मद में 150 करोड़ खर्च होंगे। सांख्यिकी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिले और प्रखंडों में डाटा सेंटर के निर्माण पर 500 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इन दोनों संस्थानों के निर्माण पर केंद्र सरकार से सहयोग मांगा गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों और क्षेत्रीय कार्यालय से ससमय ऑनलाइन आंकड़े प्राप्ति के लिए बिहार स्टैटिसटिकल डाटा मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत ई-स्टैटिसटिक पोर्टल बनाया गया है। इस पर डिजिटली आंकड़े प्राप्त होते हैं और वह आमजनों के लिए उपलब्ध हैं। सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की दिशा में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है। नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में बिहार का एसडीजी कम्पोजिट स्कोर वर्ष 2018 में 48 से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 57 हो गया है। एसडीजी-6 (शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता) में बिहार का स्कोर 2023-24 में 98 है, जो देश में तीसरे स्थान पर है। बिहार ने अब तक 34 एसडीजी स्टेट इंडेक्स का निर्माण किया है। इसकी निगरानी के लिए डैशबोर्ड गठित की गई है।

बिहार भी कर रहा अभिनव कार्य

मंत्री ने कहा कि नीति निर्धारण, योजनाओं का कार्यान्वयन, शोध व निर्णय लेने में सहयोग के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न विभागों के सार्वजनिक और आधिकारिक आंकड़ों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जा रही है। इस मद में 125 करोड़ की राशि केंद्र सरकार से अपेक्षित है। विकसित भारत 2047 को ध्यान में रखते हुए बिहार में सांख्यिकी तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय वित्तीय और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराती है। साथ ही राज्य सरकार भी अपने कोष से राज्य में सांख्यिकी क्षमताओं में सुधार के लिए कई अभिनव कार्य कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।