Bihar to Recruit 2800 AYUSH Doctors Soon Health Minister Announcement 2800 आयुष चिकित्सकों की शीघ्र बहाली होगी : मंगल पांडेय, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar to Recruit 2800 AYUSH Doctors Soon Health Minister Announcement

2800 आयुष चिकित्सकों की शीघ्र बहाली होगी : मंगल पांडेय

बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 2800 आयुष चिकित्सकों की बहाली की घोषणा की। एक सप्ताह में विज्ञापन जारी होगा। केंद्र सरकार से 60 करोड़ रुपये आयुष दवाओं की खरीद के लिए मिलेंगे। आयुष चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 April 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
2800 आयुष चिकित्सकों की शीघ्र बहाली होगी : मंगल पांडेय

बिहार में जल्द ही 2800 आयुष चिकित्सकों की बहाली की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत इनकी बहाली के लिए एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा और रिक्त पदों को भरा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को अधिवेशन भवन सभागार में आयुष मेडिकल एसोसिएशन, बिहार के तत्वावधान में आयोजित हैनीमेन जयंती सह वैज्ञानिक सेमिनार में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आयुष दवाओं की खरीद के लिए केंद्र सरकार से करीब 60 करोड़ रुपया मिलने वाला है। इसके पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सेमिनार का उद्घाटन किया। मौके पर जायसवाल ने कहा कि आयुष चिकित्सक पूरी निष्ठा से सरकारी अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं। होम्योपैथ पद्धति भी आज एलोपैथ की तरह कारगर चिकित्सकीय उपचार कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आयुष चिकित्सकों के वाजिब हक और सम्मान के लिए तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर रही है ।

पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक दशक में आयुष पद्धति के प्रति क्रांतिकारी बदलाव आया है। प्रधानमंत्री ने 2014 में आयुष मंत्रालय का गठन किया। इसके विकास के लिए अलग से फंड, योजनाएं, अस्पताल एवं अन्य व्यवस्थाओं से इसमें बदलाव आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयुष चिकित्सा को नई दिशा दी गयी। आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों का तेजी से विकास हुआ है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक दिन में कैबिनेट से 825 करोड़ की राशि विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की गई। बिहार में संचालित विभिन्न आयुर्वेद, होम्योपैथ व यूनानी कॉलेजों का जीर्णोद्धार इन राशियों से किया गया। बेगूसराय में नए आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण लगभग 250 करोड़ की राशि से हो रहा है। मुजफ्फरपुर होम्योपैथ कॉलेज का भी जीर्णोद्धार हो गया। बिहार में एक साथ 2901 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। इसमें 948 होम्योपैथ चिकित्सक शामिल हैं। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र मौर्या, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. एम के साहनी, डॉ. आर पी सिंह, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. निशांत श्रीवास्तव व अन्य चिकित्सक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।