BJP Condemns Gas Price Hike and Fuel Tax Increase Calls for Protest गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि का विरोध करेगी भाकपा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Condemns Gas Price Hike and Fuel Tax Increase Calls for Protest

गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि का विरोध करेगी भाकपा

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि और पेट्रोल-डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाने की आलोचना की है। उन्होंने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि का विरोध करेगी भाकपा

भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि और पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाने की निंदा की है। केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की है। साथ ही पार्टी की सभी इकाइयों से केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इससे आमलोगों पर बोझ पड़ेगा। रसोई गैस मूल्य की वृद्धि से आमलोगों पर 7000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। तेल कंपनी उत्पाद शुल्क भी उपभोक्ताओं से वसूलेगी। गैस की कीमतों में की गई वृद्धि से महंगाई के कारण पहले से ही त्रस्त लोगों के जीवन पर और भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस की कीमतों में लगातार गिरावट आयी है। बावजूद कीमत कम करने की जगह बढ़ाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।