केंद्रीय टीम ने 21वीं पशुगणना कार्यों की समीक्षा की
केंद्रीय पशुपालन निदेशक वीपी सिंह ने बिहार में 21वीं पशुगणना की समीक्षा की। नवादा में पशुपालकों के घरों की रैडम जांच की गई। लगभग 95 प्रतिशत पशुगणना कार्य पूर्ण हो चुका है। अधिकारियों ने त्रुटियों को...

केंद्रीय पशुपालन, डेयरी व पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग के निदेशक वीपी सिंह ने शुक्रवार को राज्य में 21वीं पशुगणना के मामले पर पटना में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इसके पहले उन्होंने गुरुवार को नवादा में कई पशुपालकों के घरों में की गई पशुगणना की रैडम जांच की। समीक्षा में पाया गया कि राज्य में लगभग 95 प्रतिशत पशुगणना कार्य पूर्ण हो चुके हैं। पशुगणना पर्यवेक्षक और जिला के नोडल पदाधिकारी के स्तर पर पशुगणना रिपोर्ट की सघन जांच कर त्रुटि सुधारी जा रही है। पटना में समीक्षा के दौरान पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला और राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. अविनाश चंद्र ज्ञानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय टीम ने नवादा के ओरहनपुर और कादिरगंज में 21वीं पशुगणना के कार्यों का निरीक्षण किया। डाटा सत्यापन कार्य को देखा। इसमें त्रुटि सुधार करने का निर्देश दिया। मौके पर सेंट्रल सॉफ्टवेयर टीम विजय सैनी ने डाटा का सत्यापन किया। सुबह में डाटा सिंक में हो रही कठिनाई को केंद्रीय टीम से बात कर समस्या का निराकरण कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।