बंद चीनी मिल के कर्मी 31 मई तक करें आवेदन
बंद चीनी मिलों के पूर्व कर्मियों के बकाया भुगतान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। गन्ना उद्योग विभाग ने कहा है कि 31 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि...

बंद चीनी मिलों के पूर्व कर्मियों के बकाया भुगतान आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है। गन्ना उद्योग विभाग ने एग्जिट सेटलमेंट प्लान के तहत ऐसे कर्मियों और उनके परिजनों को 31 मई तक आवेदन करने को कहा है। जिन बंद चीनी मिलों के कर्मियों को आवेदन करने को कहा गया है, उनमें लौरिया, सुगौली, मोतीपुर, सीवान, न्यू सावन, हथुआ, समस्तीपुर, गोरौल, रैयाम, सकरी, लोहट, बनमनखी, बिहटा, गुरारू और वारिसलीगंज शामिल हैं। विभाग ने कहा है कि आवेदन पत्र, शपथ पत्र, बैंक खाता, आईएफएससी कोड, पहचान पत्र, आदि दस्तावेजों को इकाई के कार्यालय में जमा करा दें। विभाग ने कहा है कि इससे पहले 10 बार सूचना दी जा चुकी है। 31 मई तक दावा प्राप्त नहीं होने पर माना जाएगा कि अब भुगतान के लिए कोई दावा शेष नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।