Health Minister Challenges Tejashwi Yadav on Healthcare Performance स्वास्थ्य मंत्री रहते तेजस्वी ने कोई काम नहीं किया: मंगल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsHealth Minister Challenges Tejashwi Yadav on Healthcare Performance

स्वास्थ्य मंत्री रहते तेजस्वी ने कोई काम नहीं किया: मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं किया और केवल भाषण दिए। उन्होंने तेजस्वी को चुनौती दी कि वह सार्वजनिक मंच पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य मंत्री रहते तेजस्वी ने कोई काम नहीं किया: मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई ने स्वास्थ्य मंत्री रहते कोई काम नहीं किया। तेजस्वी यादव ने न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया और न ही किसी को नौकरी दी। सिर्फ वे भाषण देते रहे। श्री पांडेय ने चुनौती दी कि तेजस्वी खुले मंच पर आकर बहस करें और बताएं कि उन्होंने क्या काम किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को बापू टावर परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीठ पीछे तेजस्वा यादव क्या बयान देते हैं, सामने आकर बात करें। मंत्री ने कहा कि वर्ष 1990 से 2005 के बीच राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी थी, किसी से छुपा नहीं है।

वर्ष 2005 के बाद एनडीए की सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार किया। आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ बड़ी संख्या में चिकित्सकों और कर्मियों की नियुक्ति की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।