खेलो इंडिया के आयोजन में सभी विभाग मिलकर करें काम : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को एक साथ मिलकर काम करने और समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। खेलों का आयोजन 4 से 15 मई,...

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के 7वें संस्करण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी विभाग एकसाथ मिलकर काम करें और आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें। सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को समय पर पूरा करें। ताकि, आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक जिले से एक अधिकारी को कमांड एंड कंट्रोल रूम में समन्वय के लिए तैनात किए जाएंगे। इससे सभी जिलों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सकेगा। सभी निर्माण कार्यों को 25 अप्रैल तक पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया। ताकि सभी पांच स्थानों पर खेलों का आयोजन सुचारू रूप से हो सके। मालूम हो कि इस खेल का आयोजन चार मई से 15 मई, 2025 तक बिहार के पांच जिलों बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, गया और पटना में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के जरिए बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग और संबंधित जिलों के जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण और खेल निदेशक महेंद्र कुमार ने पूरे आयोजन पर विस्तृत प्रस्तुति दी। पदाधिकारियों ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।