कैंडल मार्च व मौन जुलूस का आयोजन
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद पटना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी झंडे को जलाकर लोगों ने आक्रोश जताया। सैकड़ों लोगों ने कदमकुआं से उमा सिनेमा हॉल तक कैंडल मार्च निकाला। भाजपा...

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद पटना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व पाकिस्तानी झंडे को जलाकर आक्रोश जताते हुए सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मौन जुलूस निकाला। मार्च का आयोजन कदमकुआं बुद्ध मूर्ति से उमा सिनेमा हॉल तक किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू के नेतृत्व में इनकम टैक्स गोलंबर के समीप सैकड़ो की संख्या में आक्रोश मार्च करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान के झंडे को जलाकर आक्रोश जताया गया। मार्च में अर्जुन चंद्रवंशी, कुंदन गुप्ता, अनिल, साहनी, चंदा देवी ,सुनीता देवी के अलावे अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।