पुलिस ने चिता से उठाई महिला की लाश, पति गिरफ्तार; पोस्टमार्टम से सुलझेगी मौत की गुत्थी
- मायकेवालों की सूचना पर बिछिया स्थित शमशान घाट पहुंची पुलिस ने कफन लपेटे शव को बरामद किया। पुलिस ने मौके से उसके पति इंदल को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के कैमूर में एक महिला का शव पुलिस ने चिता से उठाकर जब्त कर लिया। इसके साथ पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मृतका के मायके वालों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना बेलांव थाना क्षेत्र के बिछियां गांव की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। अब पोस्टमार्टम से ही महिला की मौत का राज खुलेगा।
मृतका 36 वर्षीया माया देवी बिछियां गांव निवासी इंदल कुमार की पत्नी थी। ससुराल वालों ने गुरुवार को उसका शव जलाने के लिए चिता बोझ दी थी। लेकिन, मायकेवालों की सूचना पर बिछिया स्थित शमशान घाट पहुंची पुलिस ने कफन लपेटे शव को बरामद किया। पुलिस ने मौके से उसके पति इंदल को भी गिरफ्तार कर लिया है। सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने मामले की जांच करने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
मायकेवाले जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं जबकि गिरफ्तार इंदल ने पुलिस को बताया कि माया अपने बेटे की पिटाई कर रही थी। यह देख उसने माया को रोकने की कोशिश की। जब वह नहीं मानी तो उसने माया को थप्पड़ मार दी। इससे गुस्साई उसकी पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, माय के मायके वाले बता रहे हैं कि माया की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई और साक्ष्य को मिटाने के लिए चुपके से शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे।
मृतक के पिता कुदरा थाना क्षेत्र के मोकरम निवासी रामव्यास प्रजापति ने बताया कि बुधवार की देर रात उनके एक रिश्तेदार से सूचना मिली कि माया की तबीयत खराब है। वह बाइक से एक और व्यक्ति को लेकर बिछियां पहुंचे। उन्होंने देखा कि माया मर चुकी थी और उसका शव आंगन में पड़ा था। वह ससुरालवालों से मौत का कारण पूछते रहे, पर किसी ने कुछ नहीं बताया। इसकी सूचना परिजनों व रिश्तेदारों तथा डायल 112 वैन की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को शमशान घाट से बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
दामाद और समधी पर लगाया हत्या का आरोप
इस मामले में मृतका के पिता रामव्यास ने बेलांव थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि उसका दामाद रोजगार करने के लिए उनसे तीन लाख रुपया मांग रहा था। जब पैसा देने में असमर्थता जताई तो दामाद व समधी मिलकर माया की पिटाई करनी शुरू कर दी। अक्सर मारपीट करते थे। माया ने अपने भाई उमेश प्रसाद को फोन कर बताया कि ससुराल वाले एकजुट हुए है। मेरी हत्या कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या दामाद व उसके पिता ने मिलकर की है।
आठ साल पहले हुई थी शादी
मृतका के पिता ने बताया कि माया की शादी वर्ष 2016 में बिछियां गांव निवासी इंदल कुमार के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से कराई थी। शादी के बाद परिवार के लोग सुखी से रह रहे थे। माया ने दो पुत्रों को जन्म दिया। छह वर्षीय आदित्य कुमार व तीन वर्षीय हिमांशु कुमार हैं।