बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत में कजरा स्कूल के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में 57 वर्षीय सुरेंद्र साह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वे रोजाना की तरह मजदूरी के लिए जा रहे थे जब बाइक सवार...

मीरगंज, एक संवाददाता l मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत के कजरा स्कूल के समीप बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गईl घटना मंगलवार के सुबह करीब 9:00 बजे हुई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान रंगपुरा दक्षिण पंचायत के कजरा गांव निवासी 57 वर्षीय सुरेंद्र साह के रूप में हुई l घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वे रोजाना की तरह सुबह अपने घर कजरा से सहरा मजदूरी करने जा रहे थे। उसी क्रम में गांव के ही बाइक सवार युवक अमित कुमार ने कजरा स्कूल के समीप जोरदार टक्कर मार दिया l जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया पहुंचाया गया जहां मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई l घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।