Bihar Student Credit Card Scheme Empowering Students for Higher Education ‘योजना का लाभ लेकर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar Student Credit Card Scheme Empowering Students for Higher Education

‘योजना का लाभ लेकर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं

-फोटो : 47 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित यो

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 10 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
‘योजना का लाभ लेकर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा योग्य छात्र एवं छात्राओं को उपलब्ध हो इसको लेकर प्रखंड के प्रमुख,उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र, टोला सेवक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण के के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की गयी। सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया की अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाने के लिए अपने -अपने पंचायतों से ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि इस योजना का लाभ लेकर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा जनप्रतिनिधियों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं,लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्र एवं छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई सही ढंग से कर सकें तथा पैसे के अभाव में किसी की पढाई छूटें नहीं इसी समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है। जिले के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वे इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा इस योजना का लाभ उठाकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।