गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि से महंगाई का बोझ
पूर्णिया में भाकपा माले के सदस्य इस्लाम उद्दीन ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि पर चिंता जताई। केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया है, जिससे आम जनता पर महंगाई का...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाकपा माले की जिला कमिटि सदस्य इस्लाम उद्दीन ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि से आम जनता पर महगाई का बोझ बढ़ा है। जिससे लोग हलकान हैं। केन्द्र सरकार ने समान्य और सब्सिडी वाले दोनों श्रेणियों के गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावे सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की है । गैस और पेट्रोल डीजल के कीमतों मे वृद्धि से मंहगाई के कारण आम लोगों के जीवन पर और भी बुरा असर पड़ेगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस की कीमतो में लगातार गिरावट आई है। यह सरकार वक्फ संशोधन बिल लाकर आम जनता को हिन्दू-मुस्लिम में उलझा कर चुपके से गैस और तेल का दाम बढ़ा कर महंगाई थोप रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।