Severe Dust Storm and Rain Impact Farmers and City Life तेज अंधड़ के साथ बिजली गुल, बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSevere Dust Storm and Rain Impact Farmers and City Life

तेज अंधड़ के साथ बिजली गुल, बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता

Pilibhit News - खेत में पकी खड़ी है किसानों की गेहूं की फसलतेज अंधड़ के साथ बिजली गुल, बारिश से किसानों की बढ़ी चिंतातेज अंधड़ के साथ बिजली गुल, बारिश से किसानों की ब

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
तेज अंधड़ के साथ बिजली गुल, बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता

दिन में तेज धूप के बीच गरमी के बाद शाम को अंधड़ चला। धूल भरी हवाओं के साथ आई आंधी ने जन जीवन पर असर डाला। कुछ ही देर में बूंदाबांदी के बाद बारिश शुरूहो गई। हालांकि इससे लोगों को राहत मिली। पर शाम को एक बार फिर से बिजली गुल होने से शहर में अंधेरा छा गया। लोगों को दिक्कतें हुई। जिन किसानों का खेत में खड़ी गेहूं की फसल थी उनके माथे पर चिंता की लकीरे दौड़ तन गई। ग्रामीण क्षेत्र में ओला गिरने का भी शोर मचा। देर शाम को आई तेज धूल भरी आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया। हाईवे पर एकाएक रुके वाहनों के सामने दृश्यता का संकट आ गया। दिन में तेज गरमी के बाद हवाओं से कुछ राहत अवश्य मिली पर पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। बाद में रात करीब सवा आठ बजे बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई। शहरियों को तो बारिश से राहत मिली। पर जिन किसानों की खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल है। उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच आई। किसान रात में ही अपने अपने खेतों की तरफ चिंता में चल दिए। कई जगह तो किसान रात में ही गेहूं की फसल की कटाई कराने की तैयारी में थे। पर मौसम ने उससे पहले ही यू टर्न ले लिया। रात में ही कंबाइल हाइवे से होकर खेतों की तरफ जाती देखी गई। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 47 रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।