Kalash Yatra Held for Idol Installation at Maharani Kali Mata Temple प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकली कलश शोभायात्रा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsKalash Yatra Held for Idol Installation at Maharani Kali Mata Temple

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के सपाहा गांव स्थित महारानी काली माता मंदिर में शिव पार्वती और राम जानकी की प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 10 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के सपाहा गांव स्थित महारानी काली माता मंदिर में शिव पार्वती और राम जानकी की प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर माता के मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर स्थल से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजाकर 501 कुमारी कन्याएं और महिलाओं ने सिर पर कलश रख विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए कारी कोसी नदी के पुरानी नांदगोला तट पर जल भरा और पुनः परिभ्रमण कर मंदिर स्थल पहुंची। मंदिर समिति के सचिव देवेंद्र प्रसाद देव ने बताया कि कलश यात्रा के बाद 13 अप्रैल तक राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। वही प्राण-प्रतिष्ठा और वेदी पूजन 10 से 14 अप्रैल तक चलेगा। उसी दिन दोपहर बाद से 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्त्तन होगा। प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बनारस से पंडित राजेंद्र पांडेय आए हैं। वही राम कथा वाचन के लिए यूपी के आजमगढ़ से महादेव पाठकजी महाराज को बुलाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर टीकापट्टी पुलिस के साथ ग्रामीण मुस्तैद दिखे।

...........................

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।