सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत चेथरिया पीड़ चौक पर कार एवं दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान सामु

केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत चेथरिया पीड़ चौक पर कार एवं दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हो गयी। वही दो अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। घटना बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त कार एवं दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया। मृतक की पहचान कसबा निवासी हीरा लाल मंडल के पुत्र मुकेश कुमार मंडल के रूप में हुई। मृतक बीआर11 बीपी 6702 रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक पर सवार होकर बनमनखी के जीएलएम कॉलेज से बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा में देकर वापस अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान चौक पर सड़क हादसे का शिकार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।