Tragic Fire in Purnia Child Dies Families Left in Crisis भीषण आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से मिले सांसद, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Fire in Purnia Child Dies Families Left in Crisis

भीषण आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से मिले सांसद

-फोटो : 02 : भीषण आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से मिले सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के भवानीपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 13 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
भीषण आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से मिले सांसद

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत लाठी पंचायत के रायपुरा गांव चमनी टोला वार्ड तीन में बीते दिनों आग की एक भयावह घटना ने दर्जन भर गरीब परिवारों की ज़िंदगी को गहरे संकट में डाल दिया। इस अगलगी में जहां लोगों का आशियाना, अनाज, वस्त्र और रोजमर्रा की ज़रूरतें जलकर राख हो गईं, वहीं आमोद मंडल के 5 वर्षीय पुत्र ऋषव कुमार की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव और क्षेत्र के लिए बेहद दुःखद और हृदयविदारक साबित हुई। पीड़ा की घड़ी में पीड़ित परिवारों का दुःख साझा करने एवं ढांढस बंधाने सांसद पप्पू यादव गांव पहुंचे।

उन्होंने मृतक ऋषव के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। पीड़ित परिवारों की आंखों में आंसू, चेहरे पर ग़म और मन में असहायता देखकर सांसद खुद भी भावुक हो उठे। सांसद ने तत्काल राहत के रूप में प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक बोरा चावल, सूखा राशन (चूड़ा, दाल, नमक, चीनी, मसाले, तेल, आलू, प्याज, दालमोट), साड़ी और लुंगी प्रदान किया। साथ ही यथासंभव नकद आर्थिक सहायता भी दी गई, ताकि वे इस संकट की घड़ी में अपनी प्राथमिक ज़रूरतें पूरी कर सकें। पप्पू यादव ने धमदाहा के अनुमंडल पदाधिकारी और भवानीपुर अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर सभी प्रभावित परिवारों को अविलंब सरकारी मुआवज़ा दिलाने की माँग की। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि सभी पीड़ितों को इंदिरा आवास योजना के तहत घर, ₹50000 की आपात सहायता राशि तथा दो माह का मुफ्त राशन तुरंत उपलब्ध कराया जाए। पीड़ित परिवारों में बिलाश मंडल, प्रमोद मंडल, आमोद मंडल, सुशील मंडल, अमीरचंद मंडल और राजेश मंडल शामिल हैं। सांसद पप्पू यादव ने आश्वासन दिया कि इन परिवारों की पुनर्वास की लड़ाई वे संसद तक लड़ेंगे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, राजेश यादव, विक्की भगत, मो इजहार मुखिया, सुनिल राय, मतो मुखिया, बबलू भगत, वैश खान, दिलीप मंडल, जेपी साह, मो जहांगीर, मो सोयेब, करण यादव, ई सुनिल यादव, आशीष यादव, शेखर यादव, संगम कुमार, छैला यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।