RJD poster in Patna attacks BJP Saugat E Modi kits आंख छीन कर चश्मा देने वाले लोग... सौगात ए मोदी पर राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD poster in Patna attacks BJP Saugat E Modi kits

आंख छीन कर चश्मा देने वाले लोग... सौगात ए मोदी पर राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में बीजेपी की सौगात-ए-मोदी किट पहल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी समेत एनडीए नेताओं पर निशाना साधा गया है।

Jayesh Jetawat एएनआई, पटनाFri, 28 March 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
आंख छीन कर चश्मा देने वाले लोग... सौगात ए मोदी पर राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सौगात ए मोदी पहल पर राजनीति गर्माई हुई है। मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पोस्टर के जरिए भाजपा पर हमला बोला है। पटना में राजद कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में सौगात ए मोदी को लेकर एनडीए सरकार और उसके सहयोगियों पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा गया है, 'आंख छीन कर चश्मा लगा देने वाले लोग, रख लो अपने पास ये सौगात ए मोदी किट'।

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी की ईद पर सौगात ए मोदी किट वितरण करने की पहल को मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने की कवायद से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, विपक्षी दलों ने इसे चुनावी स्टंट बताया है।

राजद कार्यालय के बाहर मखदुमपुर (जहानाबाद) से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली ने पोस्टर लगाया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं जीतनराम मांझी के भी फोटो हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि अगर सौगात देना है तो वक्फ संशोधन बिल को मोदी सरकार वापस ले, ईद पर कुछ बांटना है तो मोहब्बत बांटो, कुछ देना है तो दिल में जगह दो।

ये भी पढ़ें:बिहार में बंटने लगे सौगात ए मोदी किट, वक्फ बिल विरोध के बीच भाजपा की ईदी

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से 'सौगात ए मोदी' किट वितरण की शुरुआत की थी। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने ईद से पहले देश भर के 32 लाख गरीब एवं जरूरतमंद मुसलमानों को यह किट देने का लक्ष्य रखा है। पटना में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को हाई कोर्ट मजार पर मुस्लिम महिलाओं को सौगात ए मोदी किट वितरित किए। राज्य के सभी जिलों में ये किट बांटे जा रहे हैं। इसमें कपड़े और खाने-पीने के सामान हैं।