RJD showed photo and told Tejashwi as Bihar first choice JDU said interested in corruption RJD ने फोटो दिखाकर बताया तेजस्वी को बिहार की पहली पसंद, JDU बोली- भ्रष्टाचार में मस्त..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD showed photo and told Tejashwi as Bihar first choice JDU said interested in corruption

RJD ने फोटो दिखाकर बताया तेजस्वी को बिहार की पहली पसंद, JDU बोली- भ्रष्टाचार में मस्त...

सी वोटर के सर्वे में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद के तौर पर तेजस्वी का नाम सामने आने के बाद आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार का तेजस्वी उदय, बिहार की पहली पसंद तेजस्वी। जिस पर जेडीयू और बीजेपी ने पलटवार किया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 March 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
RJD ने फोटो दिखाकर बताया तेजस्वी को बिहार की पहली पसंद, JDU बोली- भ्रष्टाचार में मस्त...

लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तेजस्वी यादव का फोटो जारी कर बिहार की पहली पसंद बताया है, साथ ही लिखा है तेजस्वी भवः बिहार। जिस पर नीतीश कुमार की जेडीयू ने पलटवार किया है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने एक्स पर पोस्ट करके हमला बोला, उन्होने भी फोटो के साथ लिखा कि भ्रष्टाचार में तेजस्वी मस्त। दरअसल सी वोटर ने बिहार में मुख्यमंत्री पद की पसंद को लेकर सर्वे किया था। जिसमें 41 फीसदी लोगों ने तेजस्वी को पहली पसंद बताया। जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 18 फीसदी लोगों ने पसंद किया था। जिसके बाद अब आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट किया है

राजद ने लिखा कि बिहार की पहली पसंद तेजस्वी, सबकी पसंद तेजस्वी, रोजगार के लिए उम्मीद- तेजस्वी, न्याय की आश- तेजस्वी, सुख-दुःख का साथी- तेजस्वी, दुखियों का सहारा- तेजस्वी नए बिहार का संकल्प- तेजस्वी। तेजस्वी भवः बिहार।

जिसके बाद जदयू ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की। जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी ने भी एक्स पर लिखा कि भ्रष्टाचारी घोटालेबाज कभी बिहार की पहली पसंद हो ही नहीं सकते। बिहारी जनता के विवेक और अस्मिता का मजाक उड़ा रहे हैं। रोजगार की बात करते हैं, जो केवल अपने परिवार के उदय में लगे हैं। लालटेन से क्या रोशन करेंगे, जब हर घर को नीतीश कुमार ने बिजली से रोशन कर दिया है।

ये भी पढ़ें:लालू के DNA में अपराध, अपने मॉडल पर तेजस्वी को लॉन्च करना चाह रहे: गिरिराज सिंह
ये भी पढ़ें:तेजस्वी बनाएंगे सरकार, बनेंगे मुख्यमंत्री; सी वोटर के सर्वे पर बोले लालू यादव
ये भी पढ़ें:बिहार में बजट से पहले बवाल, तेजस्वी की डिमांड पर JDU ने कह दी बड़ी बात

वहीं केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी हमला बोला है। उन्होने कहा कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की अपनी कोई कमाई नहीं है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तेजस्वी यादव को अपने मॉडल पर बिहार में लांच करना चाहते हैं।