Rs for 10th board 1000 for inter exam Headmaster suspended for demanding bribe from students 10वीं बोर्ड के 400, इंटर के 1000 रुपये; छात्रों से घूस मांगने वाला हेडमास्टर सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Rs for 10th board 1000 for inter exam Headmaster suspended for demanding bribe from students

10वीं बोर्ड के 400, इंटर के 1000 रुपये; छात्रों से घूस मांगने वाला हेडमास्टर सस्पेंड

बेतिया के एक स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों से रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। हेडमास्टर ने प्रैक्टिकल एग्जाम में पास करने की एवज में घूस मांगी थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतिया कार्यालयSun, 6 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
10वीं बोर्ड के 400, इंटर के 1000 रुपये; छात्रों से घूस मांगने वाला हेडमास्टर सस्पेंड

बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) जिले में बोर्ड परीक्षाओं में नंबर बढ़ाने की एवज में घूस मांगने वाले स्कूल के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। रामपुरवा स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर प्रमोद कुमार पर मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं से प्रैक्टिकल एग्जाम में नंबर बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। विद्यार्थियों ने आरोप लगाए कि 10वीं बोर्ड में 40 अंक देने के लिए 400 रुपये और 12वीं बोर्ड के लिए 1000 रुपये मांगे गए थे। शिक्षा विभाग ने इस पर हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा था। अवैध वसूली और अन्य कई आरोपों की पुष्टि होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया।

हेडमास्टर प्रमोद कुमार का स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता बेतिया द्वारा स्थलीय जांच कराई गई। बीते जनवरी में बीईओ और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी। इसमें प्रमोद कुमार पर छात्रों से अवैध वसूली, परीक्षा में घूस लेकर अंक देने, स्कूल फंड में धांधली जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार टीचर ट्रांसफर: ACS सिद्धार्थ ने बताया कब आएगी शिक्षकों की अगली तबादला सूची

हेडमास्टर पर आरोप था कि उसने कक्षा 12 में नामांकन के लिए छात्रों से 1600 रुपये लिए, जबकि बच्चों को 1150 रुपये की ही रसीद दी गई थी। इसके अलावा छात्रों ने लिखित में प्रैक्टिकल एग्जाम में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत भी दी थी। यह भी आरोप लगाया गया कि हेडमास्टर ने मनमाने ढंग से बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन कराया। इसमें छात्रों की उपस्थिति नगण्य रही। विद्यालय के कोष से राशि निकालकर हेडमास्टर ने फालतू खर्च भी किया।

ये भी पढ़ें:बिहार में 32 हजार शिक्षकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन

जांच में पाया गया कि हेडमास्टर का स्कूल का स्कूल के शिक्षकों पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया। इसके बाद प्रमोद कुमार को पद से मुक्त कर दिया गया। उनकी जगह स्कूल के वरीयतम शिक्षक हरि प्रकाश पांडेय को नया प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित किया गया है।