महिला मरीज को अस्पताल में बंद कर कर्मी गायब
बिहार के विराटपुर में स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों ने एक वृद्ध महिला को अंदर बंद कर घर चले गए। महिला जब जागी तो बाहर ताला लगा था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीएचसी प्रभारी को दी। करीब ढाई घंटे बाद...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र विराटपुर के कर्मियों कि एक हैरतअंगेज कारनामे मंगलवार को सामने आया।जबकि स्लाइन चढवा रहे एक वृद्ध महिला को अस्पताल के अंदर बंद कर सभी कर्मी अपने घर चले गए। बहुत देर तक जब किसी की चहलकदमी नहीं हुई तब महिला बाहर निकल कर देखी तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे। जिसकी सूचना सीएचसी प्रभारी को दिया गया। करीब ढा़ई घंटे बाद पीएचसी प्रभारी डां लक्ष्मण ने एपीएचसी पहूंच ताला खुलवाकर वृद्ध महिला को बाहर निकलवाया। जानकारी अनुसार खजुराहा पंचायत के परवाहा गांव निवासी 65 वर्षीय कौशल्या देवी मंगलवार की दोपहर बारह बजे के करीब ईलाज हेतू एपीएचसी विराटपुर पहूंची। जहां मौजूद मेडिकल एजूकेटर ने कहा स्लाईन चढा़ना पड़ेगा। उन्होंने स्लाईन लगाकर आपरेटर नितिश कुमार को कहा की मै जा रहा तुम स्लाईन खोल देना। स्लाईन खोलने के बाद निडिल की जगह नस से हल्की ब्लिडिंग होने पर नितिश ने महिला को कहा की थोड़ी देर रूक कर घर जाना। महिला बेड पर सो गई। इस बीच आपरेटर नितिश एपीएचसी में ताला लगाकर महिला को अंदर ही छोड़ कर चला गया। आधे घंटे बाद जब महिला बेड से उठकर बाहर आई तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है। तब उसने बंद ग्रील के अंदर से राहगिरों को आवाज देकर बुलाया। तब जाकर पीएचसी प्रभारी को घटना की सुचना दी गई। इधर महिला ने बताया की आपरेटर नितिश ने उससे स्लाइन चढा़ने के लिए दो सौ रूपये भी लिया। यही नहीं एपीएचसी का ताला भी किसी कर्मी द्वारा नहीं बल्कि जम्हरा गांव के एक राय जी नाम के व्यक्ति द्वारा खोला गया। स्थानीय ग्रामिणों ने बताया की एपीएचसी की चाभी किसी कर्मी के पास नहीं बल्कि ताला खोलने वाले व्यक्ति राय जी के पुत्री नीधि के पास के पास रहती है। वहीं एपीएचसी में ताला खोलने और बंद करने का काम करती है।
पूरे मामले में सीएचसी प्रभारी डां लक्ष्मण ने बताया की एपीएचसी में मौजूद कर्मियों के खिलाफ स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।