Youth Assaulted Over Bamboo Payment Demand in Kusumi Village पैसा मांगने पर की गाली गलौज व धक्का मुक्की, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsYouth Assaulted Over Bamboo Payment Demand in Kusumi Village

पैसा मांगने पर की गाली गलौज व धक्का मुक्की

सिमरी बख्तियारपुर के कुसमी गांव में, एक युवक ने बांस का वकाया पैसा मांगने पर हथियार लहराते हुए गाली गलौज की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वायरल वीडियो में युवक हथियार के साथ दिखाई दे रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 11 April 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
पैसा मांगने पर की गाली गलौज व धक्का मुक्की

सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में बांस का वकाया पैसा मांगने पर एक युवक ने हथियार लहराते हुए बांस मालिक के पुत्र के साथ गाली गलौज करते धक्का मुक्की की। इस घटना को लेकर पीड़ित ने गांव के ही युवक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है। घटना के संबंध में पीड़ित कुसमी गांव निवासी मो मुस्तफा के पुत्र मो तसीर ने अपने आवेदन में कहा है कि गांव के ही कोकन साह के पुत्र प्रमोद साह बीते छह दिन पूर्व मेरे पिता से बात कर मेरे बिट से बांस काटा था। मेरे पिता बीमार हैं। जिनका इलाज सहरसा में चल रहा है। पिता के कहने पर प्रमोद साह से बांस का वकाया पैसा मांगा तो टाल मटोल कर रहा था। वहीं बुधवार को बहियार से घर आने के क्रम में उसके घर के पास पहुंचा तो उसने पैसा देने की बात कह कर बुला लिया और गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगा कि हम तुमको पैसा क्यों दें।

हथियार लहराने का वीडीयो वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडीयो वायरल हो रहा है। जिसमें हाफ पैंट पहने एक युवक के बांए हाथ में हथियार है और वहां पर कुछ महिलाएं से कहा सुनी किया जा रहा है। जिसमें महिलाएं कह रही है कि गोली मारने के लिए आया है। थ्रीनट दिखाते हो। वहीं इस वायरल वीडीयो के बारे में कहा जा रहा है कि वह वही युवक है। जो झगड़ा किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।