Dal Singh Sarai Lawyers Association Elections Candidates Intensify Campaigns Ahead of Voting अधिवक्ता संघ चुनाव : उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी ताकत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDal Singh Sarai Lawyers Association Elections Candidates Intensify Campaigns Ahead of Voting

अधिवक्ता संघ चुनाव : उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी ताकत

दलसिंहसराय में अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं। महासचिव पद के लिए बिनोद कुमार पोद्दार, राजीव रंजन सिंहा और जनक महतो ज्योतिश्वर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संघ चुनाव : उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी ताकत

दलसिंहसराय। अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ दलसिंहसराय के होनेवाले चुनाव की तिथि नजदीक आते ही विभिन्न पदों पर चुनावी मैदान में डटे अधिवक्ता उम्मीदवारों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। कमोबेस चुनावी हथकंडे भी अपनाया जाने लगा है। बिछ चुकी चुनावी बिसात में शुरू सह व मात के खेल में अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देने की रणनीतियों पर सभी अमल कर रहे हैं। तीन बार संघ का अध्यक्ष रहे बिनोद कुमार पोद्दार समीर इस बार महासचिव पद के लिये वोट मांग रहे हैं। इसी पद पर इनके प्रतिद्वंदी के रूप में राजीव रंजन सिंहा एवं जनक महतो ज्योतिश्वर भी उम्मीदवार बने हैं। जबकि उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव एवं कोषाध्यक्ष आदि पदों पर भी निर्धारित संख्या से अधिक उम्मीदवार रहने से चुनाव की नौबत आयी है। हालांकि नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद पर पर्चा दाखिल करनेवाले शिव चन्द्र प्रसाद सिंह के नाम वापस लेने से अध्यक्ष पद पर प्रभात कुमार चौधरी का निर्विरोध रूप से निर्वाचित होना तय हो गया है। बस जीत का प्रमाण पत्र मिलना ही शेष रह गया है। मतदान के लिये 16 अप्रैल (बुधवार) की तिथि निर्धारित है। इसके मद्देनजर सभी पदों के उम्मीदवारों ने अधिवक्ता मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिये उनके घरों के दरवाजे तथा मोबाइल पर दस्तक देने में तेजी ला दिया है। मतदाता सूची में शामिल 300 से अधिक मतदाताओं में कुछ तो मुखर हैं तथा अपने पसंदीदा उम्मीदवार के समर्थन में अन्य के संपर्क में हैं। लेकिन अधिकांश मतदाता चुप्पी साधे हुये हैं। मतदान एवं मतगणना के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि मतदाताओं ने किस उम्मीदवार को अधिक पसंद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।