Mahakal Dal Intercepts Vehicle Transporting Cattle Protests Against Illegal Cow Trade दलसिंहसराय में गाय लोड वाहन को पकड़ा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMahakal Dal Intercepts Vehicle Transporting Cattle Protests Against Illegal Cow Trade

दलसिंहसराय में गाय लोड वाहन को पकड़ा

दलसिंहसराय में महाकाल दल ने शनिवार रात गोवंश ले जा रहे एक वाहन को पकड़ा। वाहन चालक ने बताया कि वे गायों की खरीद-बिक्री का व्यवसाय कर रहे थे। पुलिस ने गायों को दूसरे प्रखंड में भेजा। महाकाल दल ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में गाय लोड वाहन को पकड़ा

दलसिंहसराय। एनएच 28 के रास्ते ट्रकों एवं मालवाहक वाहनों से गोवंश को ढोये जाने का विरोध कर रहे महाकाल दल ने शनिवार की रात एक बार पुनः गायों व बछड़ों को ले जा रहे एक वाहन को पकड़ लिया। वाहन चालक एवं सवार से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दल में शामिल युवा उक्त वाहन को महावीर चौक पर ले आये। इस दौरान दल के कार्यकर्ताओं ने गोरक्षा से सम्बंधित नारेबाजी भी की। वाहन पर लोड सात गाय के अलावे बछड़ों को देखकर जुटे लोग भी अपनी राय जाहिर कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को वाहन सवार लोगों ने बताया कि वे लोग गाय खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते हैं।

मेला से गायों को खरीदकर कटिहार ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने गायों को जिले के दूसरे प्रखंड में देखभाल हेतु भेजवाया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी महाकाल दल ने अलग-अलग समय में बड़ी संख्या में गोवंश लोड तीन ट्रकों को पकड़ा था।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि वाहन पर दुधारू गायें थी। कुछ युवा वर्ग परेशान करने वाला कार्य कर रहे हैं। व्यवसायियों के गायों की खरीद करने के दावे के पुलिस सत्यापन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।