सिंघिया में मनरेगा मजदूरों का करीब दो करोड़ रुपए मजदूरी का बकाया
सिंघिया में मनरेगा के तहत काम करने वाले 24 हजार से अधिक मजदूरों को दिसंबर से मजदूरी नहीं मिली है। करीब 2 करोड़ रुपये का बकाया होने से मजदूरों को घर चलाने में परेशानी हो रही है। होली, ईद और दुर्गा पूजा...

सिंघिया। मनरेगा के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्य करने वाले मजदूरों को दिसंबर माह से मजदूरी नहीं मिली है। प्रखंड मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 हजार से अधिक मजदूरों का करीब 2 करोड़ रुपए मजदूरी का विभाग के उपर बकाया है। मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों को अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। होली, ईद और चैती दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी मजदूरी का भुगतान नहीं होने से इनमें काफी मायूसी है। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा के तहत कुछ न कुछ काम तो मिल जाता है। लेकिन काम करने के बाद मजदूरी के भुगतान की कोई गारंटी नहीं रहता है। जबकि मनरेगा मजदूर मजदूरी करके ही घर चलाते हैं। उनके पास इतनी राशि नहीं होती है कि मजदूरी भुगतान नहीं होने पर भी कुछ दिन परिवार का भरण पोषण कर सकें। ऐसे में उन्हें यदि चार पांच महीनों तक मजदूरी भुगतान नहीं होने पर परिवार का भरण पोषण कठिन हो जाता है। थक हार कर ये मजदूर पलायन को मजबूर हो जाते हैं। बताते चलें कि प्रखंड के 14 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सैकड़ों संचालित योजनाओं व पीएम आवास की लाभुकों को लंबे समय से मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूरों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं। मनरेगा मजदूरों में रानी देवी, मनोहर कुमार, सोहन पासवान, सुनीता देवी,फूल कुमारी आदि ने बताया कि काम करने के बावजूद पिछले चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रही है। पीआरएस से लेकर जनप्रतिनिधियों तक जाकर कहते हैं मजदूरी भुगतान मांग के लिए, पर कोई नहीं सुनता है। इन मजदूरों ने सरकार से अविलंब मजदूरी भुगतान की मांग की है। इस संदर्भ में मनरेगा पीओ डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों का एफटीओ कर दिया गया है। जैसे ही राशि आएगी मजदूरों के खाते में चली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।