Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Delayed Wages Leave Workers Struggling सिंघिया में मनरेगा मजदूरों का करीब दो करोड़ रुपए मजदूरी का बकाया, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Delayed Wages Leave Workers Struggling

सिंघिया में मनरेगा मजदूरों का करीब दो करोड़ रुपए मजदूरी का बकाया

सिंघिया में मनरेगा के तहत काम करने वाले 24 हजार से अधिक मजदूरों को दिसंबर से मजदूरी नहीं मिली है। करीब 2 करोड़ रुपये का बकाया होने से मजदूरों को घर चलाने में परेशानी हो रही है। होली, ईद और दुर्गा पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 9 April 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
सिंघिया में मनरेगा मजदूरों का करीब दो करोड़ रुपए मजदूरी का बकाया

सिंघिया। मनरेगा के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्य करने वाले मजदूरों को दिसंबर माह से मजदूरी नहीं मिली है। प्रखंड मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 हजार से अधिक मजदूरों का करीब 2 करोड़ रुपए मजदूरी का विभाग के उपर बकाया है। मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों को अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। होली, ईद और चैती दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी मजदूरी का भुगतान नहीं होने से इनमें काफी मायूसी है। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा के तहत कुछ न कुछ काम तो मिल जाता है। लेकिन काम करने के बाद मजदूरी के भुगतान की कोई गारंटी नहीं रहता है। जबकि मनरेगा मजदूर मजदूरी करके ही घर चलाते हैं। उनके पास इतनी राशि नहीं होती है कि मजदूरी भुगतान नहीं होने पर भी कुछ दिन परिवार का भरण पोषण कर सकें। ऐसे में उन्हें यदि चार पांच महीनों तक मजदूरी भुगतान नहीं होने पर परिवार का भरण पोषण कठिन हो जाता है। थक हार कर ये मजदूर पलायन को मजबूर हो जाते हैं। बताते चलें कि प्रखंड के 14 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सैकड़ों संचालित योजनाओं व पीएम आवास की लाभुकों को लंबे समय से मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूरों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं। मनरेगा मजदूरों में रानी देवी, मनोहर कुमार, सोहन पासवान, सुनीता देवी,फूल कुमारी आदि ने बताया कि काम करने के बावजूद पिछले चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रही है। पीआरएस से लेकर जनप्रतिनिधियों तक जाकर कहते हैं मजदूरी भुगतान मांग के लिए, पर कोई नहीं सुनता है। इन मजदूरों ने सरकार से अविलंब मजदूरी भुगतान की मांग की है। इस संदर्भ में मनरेगा पीओ डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों का एफटीओ कर दिया गया है। जैसे ही राशि आएगी मजदूरों के खाते में चली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।