Mysterious Death of Mukesh Kumar Body Found in Bhoodhi Gandak River Investigation Underway लापता युवक का शव बूढ़ी गंडक में उपलाता मिला, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMysterious Death of Mukesh Kumar Body Found in Bhoodhi Gandak River Investigation Underway

लापता युवक का शव बूढ़ी गंडक में उपलाता मिला

समस्तीपुर के रहमतपुर चकनुर गांव में एक युवक मुकेश कुमार (24) का शव बूढ़ी गंडक नदी में मिला। वह 27 अप्रैल से लापता था। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 1 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
लापता युवक का शव बूढ़ी गंडक में उपलाता मिला

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर चकनुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान रहमतपुर चकनुर के ही रामचंद्र महतो के पुत्र मुकेश कुमार (24) के रूप में की गई है। बताया गया है कि वह 27 अप्रैल से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। बुधवार को स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव को बहता देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मुफस्सिल थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान मुकेश कुमार के रूप में की गई।

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर युवक की मौत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल की रात करीब 11 बजे अपने घर से लापता युवक का शव नदी से बरामद किया गया है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। पीड़ित परिवार से अब तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।ं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।