रोसड़ा बाजार में मां शारदे के गीतों से माहौल भक्तिमय
रोसड़ा में सोमवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 4 Feb 2025 01:48 AM

रोसड़ा। पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से बजाए जा रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रखंड के सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा, सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया, प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल, दिलीप टेक्निकल कॉलेज समेत सभी निजी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा संपन्न हुई। कई युवा संगठनों व क्लबों में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से की गयी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।