पटोरी के दर्जनों शिक्षकों ने अपनी सेवा की मनायी रजत जयंती
शाहपुर पटोरी में 1994 में बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक बने दर्जनों शिक्षकों ने अपनी सेवा की रजत जयंती मनाई। 25 वर्षों के बाद, सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ वर्तमान शिक्षक ने केक काटकर सिल्वर...

शाहपुर पटोरी। 1994 में पहली बार बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक बनने वाले पटोरी के दर्जनों शिक्षकों ने गुरुवार को अपनी सेवा की रजत जयंती मनाई। 25 वर्ष पूर्व आज के ही दिन इन शिक्षकों ने अपना योगदान दिया था। उस बैच के अधिकांश शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्तमान में जो शिक्षक पटोरी प्रखंड में अपनी सेवा सेवा दे रहे हैं ,उन शिक्षकों ने केक काटकर सिल्वर जुबली सेलिब्रेट किया। मौके पर एचएम संजीव कुमार जायसवाल, इंतखाब आलम, राजकुमार चौधरी, अमरनाथ दास, राजेश कुमार , संजीव कुमार झा, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे। सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को सेवा के स्वर्णिम 25 पूरे होने की बधाई दी तथा एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई। शिक्षको ने शपथ ली कि वे पूर्व की तरह ही पूरी निष्ठा, समर्पण और मेहनत के साथ अपनी शिक्षा सेवा करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।