ट्रैक्टर की ठोकर से दो वर्षीया बच्ची की हुई मौत
हसनपुर में एक दो वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर की ठोकर से मौत हो गई। बच्ची को उसके परिजन बाइक से वीरपुर ले जा रहे थे, तभी वह बाइक से गिर गई और पीछे आ रहे ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई। मृतक बच्ची की पहचान...
हसनपुर। हसनपुर बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के समीप दो वर्षीय बच्ची की मौत ट्रेक्टर की ठोकर लगने से हो गई। बताया जाता है कि बच्ची को बाइक से उसके परिजन वीरपुर ले जा रहे थे। इसी क्रम में बच्ची बाइक से गिर गई। पीछे से आ रही छड़ से लदी ट्रैक्टर का अगला चक्कर बच्ची के उपर चढ़ गया। जिस से घटना स्थल पर मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान बेगुसराय गढ़पुरा निवासी कामख्या शर्मा की दो वर्षीय पुत्री राधा कुमारी के रुप में की गई है। बच्ची को लेकर परिजन बीरपुर गांव स्थित नाना के घर ले जा रहे थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर को अपने कब्जे लिया। मामले को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।