NDA Meeting Prepares for Prime Minister s Arrival in Shahabad on May 30 बैठक में पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने पर चर्चा, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsNDA Meeting Prepares for Prime Minister s Arrival in Shahabad on May 30

बैठक में पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने पर चर्चा

नौहट्टा, एक संवाददाता।नाने, बूथ स्तर पर बैठक करने, होर्डिंग लगाने, बैनर बनाने, प्रचार करने से लेकर लोगों को बिक्रमगंज लेकर जाने पर चर्चा की गयी। मौके

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 22 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
बैठक में पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने पर चर्चा

नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय सभागार में एनडीए की बैठक गुड्डू सिंह की अध्यक्षता में हुई। पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि शाहाबाद की धरती पर प्रधानमंत्री का आगमन 30 मई को होने जा रहा है। उनकी स्वागत के लिए हजारों की संख्या में प्रखंड से चलना होगा। नौहट्टा से वाहन की व्यवस्था होगी, ताकि लोग आसानी से पहुंच सकें। कहा प्रधानमंत्री शाहाबाद को कई सौगात देने वाले हैं। रथ बनाने, बूथ स्तर पर बैठक करने, होर्डिंग लगाने, बैनर बनाने, प्रचार करने से लेकर लोगों को बिक्रमगंज लेकर जाने पर चर्चा की गयी। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक चौबे, अरूण चौबे, विजय सिंह, राजेश्वर प्रसाद, तरूण पांडेय, श्रीराम सिंह, बब्लू पाठक, श्यामसुंदर पासवान, रामनाथ सिंह, शशि मिश्र, विशाल सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, हरिशंकर मिश्रा, आनंद प्रकाश गुप्ता, नंदमोहन साह, अली हसन, मनोज सिंह, विक्की मिश्र, लल्लू सिंह, दीवाकर गुप्ता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।