असर: डालमियानगर स्टेशन रोड में रेल प्रशासन ने लगायी गेज बैरियर
आपके अपने हिन्दुस्तान की खबर पर रेल प्रशासन ने की कार्रवाई लू लदे ट्रकों के परिचालन पर फिलहाल रोक लग गयी है। रेल प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां स्टेशन रोड डालमियानगर के लोगों

डेहरी, एक संवाददाता। स्टेशन रोड डालमियानगर से बालू लदे ट्रकों के लगातार परिचालन को लेकर जारी विरोध के बीच आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद रेल प्रशासन ने डालमियानगर स्टेशन रोड में मंगलवार को गेज बैरियर लगा दी है। जिससे बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर फिलहाल रोक लग गयी है। रेल प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां स्टेशन रोड डालमियानगर के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं बालू घाट संचालक को बड़ी आर्थिक क्षति होने का भय सता रहा है। ऐसे में बालू घाट संचालकों ने भी पाली पुल बंद होने के कारण वैकल्पिक मार्ग देने की मांग प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।