Udita Singh Reviews Preparations for Women s Dialogue Program in Sasaram जिले में 17 अप्रैल से शुरू होगा महिला संवाद कार्यक्रम: डीएम, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsUdita Singh Reviews Preparations for Women s Dialogue Program in Sasaram

जिले में 17 अप्रैल से शुरू होगा महिला संवाद कार्यक्रम: डीएम

(पेज चार की फ्लायर)चायत स्तर पर गठन किया गया है टीम सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आयोजित होने वाला आगामी महिला संवाद कार्यक्रम को

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 11 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
जिले में 17 अप्रैल से शुरू होगा महिला संवाद कार्यक्रम: डीएम

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आयोजित होने वाला आगामी महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर डीएम उदिता सिंह ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की। जिले के कुल 1609 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। डीएम ने कहा कि महिला संवाद के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक टीम गठित कर लिया गया है। साथ हीं जिले के तमाम प्रखंड कर्मियों को महिला संवाद के सफल क्रियान्वयन के लिए एकजुट होकर कार्य करने की का निर्देश दिया। डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने कहा कि महिला संवाद ग्राम संगठन स्तर पर प्रत्येक दिन आयोजित होगा। इसमें महिलाओ की सुझाव सुना जायेगा। सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं के लाभ पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही गांव-टोले सम्बंधित समस्याओं को चिन्हित कर उसके निवारण पर चर्चा भी की जाएगी। उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा एलईडी स्क्रीन लैस वैन जिले के तमाम ग्राम संगठनों में 17 अप्रैल से संचालित किया जाएगा। जिसमें महिला सशक्तिकरण से संबंधित फ़िल्म एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कहा कि जो महिलाएं जीविका से जूड़ी नहीं हैं वो भी इस संवाद में भाग ले सकती हैं। बैठक में जिले के सभी बीडीओ, जीविका के तमाम परियोजना प्रबंधक शामिल थे। बैठक में एसडीएम आशुतोष रंजन, सीएस डॉ. मणीराज रंजन, डीएओ रामकुमार, डीडब्लूओ अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।