Brutal Murder of Coaching Director in Sitamarhi Four Arrested Main Accused Still at Large कोचिंग संचालक की हत्या में चार गिरफ्तार, दस लोगों पर केस, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBrutal Murder of Coaching Director in Sitamarhi Four Arrested Main Accused Still at Large

कोचिंग संचालक की हत्या में चार गिरफ्तार, दस लोगों पर केस

सीतामढ़ी के धर्मबाना गांव में कोचिंग संचालक रामभजन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मृतक के पिता ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपितों ने रामभजन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
कोचिंग संचालक की हत्या में चार गिरफ्तार, दस लोगों पर केस

सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबाना गांव में बीती रात कोचिंग संचालक की बेरहर्मी से हत्या मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, हत्या का मुख्य आरोपित पुलिस के पहुंच बाहर है। मामले में मृतक कोचिंग संचालक रामभजन कुमार के पिता अनूठा भगत के बयान डुमरा थाने में एफआईआर की गई है। इसमें अमीरी यादव, राजेश यादव, कपिल यादव, उपेन्द्र यादव, योगेन्द्र राय, महेन्द्र राय समेत 10 लोगों को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने देर रात की गई छापेमारी में अमीरी यादव, उसकी पत्नी विद्या देवी, रामभरोस यादव की पत्नी शीतली देवी और राजेश कापड़ को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घटना की सूचना पर मंगलवार को एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रवि रंजन, एसआई अमरेन्द्र कुमार, रामलगन यादव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान एसपी ने घटनास्थल की जांच के बाद डुमरा पुलिस को तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने व गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को लेकर कई निर्देश दिए। इसके बाद एसपी मृतक के पिता व परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया कि घटना में शामिल कोई भी आरोपित को बख्शा नही जायेगा। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाया जायेगा। एसपी के आने के पूर्व डुमरा पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिया।

देर रात पिता-पुत्र को घर से बुलाकर ले गए थे आरोपित:

मृतक के पिता ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने आने वाली एक लड़की के कारण कई दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात आरोपित उनके घर आए और लैपटॉप से फोटो व वीडियो मिटाने के लिए जबरण पिता-पुत्र को अपने साथ ले गए। इसके बाद रामभजन के पिता को घर के दरवाजे के पास ही रुक कर इंतजार करने की बात कहकर रामभजन को एक खंडहर घर में ले गए। करीब दो घंटे तक आरोपितों ने रामभजन की खंडहर घर में पिटाई की। उसके पैर के ऊंगलियों के नाखून उखाड़ दिया। इसके बाद उसे करंट लगाया गया और चाकू से शरीर पर कई जगह वार किए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।