पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर में चार लोग जख्मी
सुप्पी में बुधवार को ससौला बसंत पट्टी रोड पर एक पीकअप और बाइक की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रवि कुमार, जोगाई राम, धीरज राम और मोहम्मद अंसारी के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने...

सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के ससौला बसंत पट्टी रोड में गैस गोदाम ससौला के समीप बुधवार को पीकअप एवं बाइक के सीधी टक्कर में चार व्यक्ति जख्मी हो गये। घायल युवकों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव निवासी रवि कुमार, सुप्पी थाना क्षेत्र के हरपुर पीपरा गांव निवासी जोगाई राम एवं धीरज राम, बराही चन्तिामन गांव निवासी मोहम्मद अंसारी के रूप में की गयी है। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। धटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वष्णिुदेव कुमार पुलिस जवानों के साथ पीएचसी में पहुंचकर घायलों के स्थिति का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।