Free Medical Camp in Bairganiya Health Checkup for 223 People 233 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFree Medical Camp in Bairganiya Health Checkup for 223 People

233 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

बैरगनिया में मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 223 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
233 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

बैरगनिया। मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत दो दिवसीय निःशुल्क चिकत्सिा शिविर के दूसरे दिन भकुरहर पैक्स,बैरगनिया के प्रांगण में शिविर का आयोजन कर 223 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच दवाइयों का वितरण किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सीमा जागरण मंच, वद्यिा भारती व नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वधान में आहूत शिविर की शुरुआत वार्ड पार्षद श्रीमती तारा देवी द्वारा भारत माता की पूजा, आरती से हुई। ततपश्चात डॉ. आशीष झा व उनके प्रशक्षिु चिकत्सिक पप्पू कुमार,विकेश कुमार,उदित कुमार आदि ने शिविर में पहुंचे 223 लोगों की स्वास्थ्य जांच,परामर्श के पश्चात उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी।लोगों को उपलब्ध कराई गई दवाइयां स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई है। मौके पर कटे-फटे तालु वाले बच्चों का पंजीकरण भी किया गया, जिनका निःशुल्क शल्य चिकत्सिा एम्स, पटना में किया जाएगा। चिकत्सिा शिविर में वयस्क टीकाकरण एवं विटामिन ए के आवश्यकता के प्रति लोगो को जागरूक भी किया गया। इस शिविरो में एम्स पटना के चिकत्सिकों एवं अध्ययनरत छात्रों द्वारा निःशुल्क शर्करा एवं रक्तचाप की भी जांच की गई। इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष दीपक गाड़िया,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य धीरज साह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।