पहले बिना बताए लोन पर निकाली बाइक,पता चलने पर कर दी हत्या
बथनाहा/सोनबरसा में झीम नदी के पास मिली सिर कटी लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या में शामिल रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अन्य दो आरोपियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस...

बथनाहा / सोनबरसा। सोनबरसा थाना क्षेत्र की झीम नदी के पास बीते दिसंबर माह में मिली सिर कटी लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू/खंजर को उसी तालाब से बरामद कर लिया गया है, जहां लाश मिली थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के मुसहरनियां निवासी सीताराम महतो के पुत्र रौशन कुमार उर्फ मुक्का के रुप में की गई है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है। इसकी जानकारी बथनाहा स्थित डीएसपी कार्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने दी है। उन्होंने बताया कि बीते 19 दिसंबर को सोनबरसा में झीम नदी के पास से एक तलाब से सिर कटी लाश मिली थी। जिसके बाद मामले में यूडी केस दर्ज कर एसपी कांड के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। जिसके बाद विशेष टीम ने शव की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के मुसरनिया गांव निवासी रामभरोस साह का पुत्र नंदू साह के रूप में की गई।
एसडीपीओ ने बताया कि दौरान करीब साढ़े तीन माह बाद तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता मिली है। पुलिस के हत्थे चढ़े रौशन कुमार ने हत्याकांड के राज से पर्दा ही नहीं उठाया, बल्कि हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। चाकू पर लगे खून और घटनास्थल से लिए गए खून के सैंपल को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है।
बिन बताए मृतक के नाम लोन पर निकाला था बाइक : एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि यूडी केस का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस कांड का सर्फि उद्भदेन ही नहीं हुआ, बल्कि घटना में शामिल बदमाशों को सजा दिलाने के लिए तकनीकी साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने हत्या के राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि मृतक व हत्या में शामिल तीनों लोग एक साथ मिलकर काम करते थे। इसी दौरान बदमाशों ने नंदू साह को बिना बताए उसके नाम से लोन बाइक निकाल लिया और नेपाल से शराब की तस्करी करने लगे। इसी क्रम में शराब की तस्करी में बाइक नेपाल में पकड़ी गयी। इसके बाद बदमाशों ने बाइक की कश्ति जमा नहीं की तो फाइनेंसर लोन रिकवरी के नंदू साह के घर पहुंचा तो उसके नाम से लोन पर बाइक लेने की जानकारी मिली और सभी विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद में तीनों बदमाश मिलकर नंदू की सिर काटकर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। विशेष टीम में एसडीपीओ के अलावा सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, धीरज कुमार, सिपाही अभिषेक कुमार व आनंद कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।