Public Court Resolves Land Disputes in Pupuri जनता दरबार में चार मामलों का निष्पादन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPublic Court Resolves Land Disputes in Pupuri

जनता दरबार में चार मामलों का निष्पादन

पुपरी थाना पर भूमि विवाद के मामलों को सुलझाने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें चार मामलों का निष्पादन हुआ, जिसमें मो. नूर आलम बनाम मो. सऊद आलम, कामता राय बनाम लाल राय, भोला राय बनाम देवेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
जनता दरबार में चार मामलों का निष्पादन

पुपरी। पुपरी थाना पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों के सहमति से चार मामलों का निष्पादन किया गया है। जानकारी के अनुसार दाखिल वाद में हिरौली के मो. नूर आलम बनाम मो. सऊद आलम, पुपरी जैतपुर के कामता राय बनाम लाल राय, ससौला के भोला राय बनाम देवेंद्र राय व आबापुर के लक्ष्मी साह बनाम लालबाबू साह मामले को निष्पादित किया गया है। जबकि अन्य मामलों की सुनवाई करते हुए वाद से सम्बंधित लोगों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।

जनता दरबार में मामले की सुनवाई सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, एएसआई सुनील कुमार सिंह, अंचल कर्मी टिंकू सिंह, सुमन कुमार, राजू कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।