Hackers also broke into Patna High Court and government departments website data is being stolen पटना हाईकोर्ट और सरकारी विभागों में भी हैकर्स की सेंधमारी, वेबसाइट का डाटा हो रहा चोरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHackers also broke into Patna High Court and government departments website data is being stolen

पटना हाईकोर्ट और सरकारी विभागों में भी हैकर्स की सेंधमारी, वेबसाइट का डाटा हो रहा चोरी

गृह विभाग ने ईओयू को लिखे पत्र में बताया है कि पटना हाईकोर्ट और बिहार सरकार के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट सरकारी भर्ती, रिजल्ट और कर्मचारी लॉगिन के नाम पर निजी जानकारी और बैंक डाटा चुराने का काम कर रही है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 10 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
पटना हाईकोर्ट और सरकारी विभागों में भी हैकर्स की सेंधमारी, वेबसाइट का डाटा हो रहा चोरी

पटना हाईकोर्ट सहित बिहार सरकार की कई वेबसाइट के डाटा की चोरी हो रही है। साइबर अपराधी सरकारी वेबसाइट का फर्जी व क्लोन तैयार उनके डेटा का न सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों से ठगी भी कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गृह विभाग ने इस संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को पत्र लिख कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र के साथ विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की फर्जी वेबसाइट संबंधित जानकारी भी दी गई है। पत्र के जवाब में ईओयू ने गृह विभाग से फर्जी व क्लोन वेबसाइट के रूप में चिह्नित किए गये डोमेन की जानकारी मांगी है। ऐसी वेबसाइट को बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी।

गृह विभाग ने ईओयू को लिखे पत्र में बताया है कि हाईकोर्ट और बिहार सरकार के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट सरकारी भर्ती, रिजल्ट और कर्मचारी लॉगिन के नाम पर निजी जानकारी और बैंक डाटा चुराने का काम कर रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक फर्जी वेबसाइट बनाने के लिए सरकारी वेबसाइट के मिलते-जुलते डोमेन नाम का इस्तेमाल किया जाता है। फर्जी वेबसाइट का नाम बिल्कुल सरकारी वेबसाइट के समान होता है। सिर्फ उसमें जीओवी या एनआईसी की जगह कोई दूसरा नाम होता है। यही नहीं, फर्जी वेबसाइट में सरकारी वेबसाइट से चुरा कर कई सूचनाएं भी लगाई गई होती है।

ये भी पढ़ें:सेना के रिटायर्ड अधिकारी से 1.90 करोड़ का साइबर फ्रॉड, कर्ज लेकर किया था निवेश
ये भी पढ़ें:पाक से तनाव के बीच साइबर अटैक की आशंका, एडवाइजरी जारी; भूलकर भी न करें ये काम
ये भी पढ़ें:राजस्थान में साइबर ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 21 लोग गिरफ्तार

आम लोग इसका फर्क नहीं समझ पाते और सरकारी वेबसाइट समझ कर उनमें दिए गये संदेशों के जाल में फंस जाते हैं। नौकरी, परीक्षा या रिजल्ट से संबंधित मामलों में राशि का भुगतान भी कर देते हैं। ऐसे कई मामले सरकारी विभागों के साथ ही पटना हाइकोर्ट के द्वारा भी थानों में दर्ज कराये गये हैं। गृह विभाग के अनुरोध पर ईओयू अब इन मामलों पर कार्रवाई में जुट गया है।