Severe Thunderstorm and Rain Causes Damage in Sitamarhi District जिले में गरज के साथ हुई बारिश, कहीं-कहीं ओलावृष्टि, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSevere Thunderstorm and Rain Causes Damage in Sitamarhi District

जिले में गरज के साथ हुई बारिश, कहीं-कहीं ओलावृष्टि

सीतामढ़ी जिले में मंगलवार रात तेज गरज और आंधी के साथ बारिश हुई, जिसमें औसतन 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। पुपरी में सबसे अधिक 22.4 एमएम बारिश हुई। कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा, जबकि गेहूं और फल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 10 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
जिले में गरज के साथ हुई बारिश, कहीं-कहीं ओलावृष्टि

सीतामढ़ी। जिले के आठ प्रखंड में मंगलवार की देर रात से तेज गरज व आंधी तुफान के साथ बारिश हुई। कहीं-कहीं हल्की ओलावृष्टि भी हुई। जिले में औसतन 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी। सबसे अधिक बारिश पुपरी में 22.4 एमएम दर्ज की गयी। वहीं रुन्नीसैदपुर, बाजपट्टी, बोखड़ा, नानपुर, बेलसंड, डुमरा, चोरौत में झमाझम बारिश हुई। हालांकि इस दौरान बिजली खुब गरजी। लेकिन कहीं पर ठनका गिरने से कोई जान माल की हानी नहीं हुई। वहीं तेज हवा की वजह से कई घरों, दुकानों के झपड़ उड़ गए। रुन्नीसैदपुर, पुपरी में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। बारिश व आंधी से गेहूं के फसल को काफी नुकसान हुआ है। आम व लीची पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है। सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, बथनाहा, रीगा, सुप्पी, बैरगनिया, परसौनी और मेजरगंज में बारिश नहीं हुई।

तेज हवा की वजह से बिजली व्यवस्था धड़ाशाही हो गयी। मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे से ही बिजली कटी वह बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब आयी। आंधी की वजह से कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गए। कहीं पेड़ की टहनियां टूटकर तारों पर जा गिरी। बुधवार की सुबह से ही बिजली विभाग की टीम तारों को दुरूस्त करने में जुटे रहे।

तापमान में आयी गिरावट

बारिश की वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है। केवीके के वैज्ञानिक रामईश्वर प्रसाद के अनुसार अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक तापमान में कमी होने की संभावना। कम होकर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है। बुधवार की और गुरुवार सुबह में करीब दो एमएम बारिश की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।