Truck Accident Claims Life of Woman Biker in Ukhra Bihar बोखड़ा में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTruck Accident Claims Life of Woman Biker in Ukhra Bihar

बोखड़ा में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

बोखड़ा थाना क्षेत्र के उखड़ा-बनौल मुख्य पथ पर एक ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला कौसर खातून की मौत हो गई। वह अपने पति और पोती के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रही थी। ट्रक चालक और खलासी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 11 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
बोखड़ा में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

बोखड़ा। थाना क्षेत्र के उखड़ा-बनौल मुख्य पथ पर उखड़ा पॉलटी फार्म के समीप ट्रक की चपेट आने से बाइक सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। मृत महिला की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गौस निवासी मो. शफी शाह की 40 वर्षीय पत्नी कौसर खातून के रूप में की गई है। वह अपने पति मोहम्मद शफी शाह के साथ अपने घर सकरा से बाइक से उखड़ा के रास्ते पोखरैरा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इसी दौरान उखड़ा में बनौल की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना में बाइक चालक उसके पति व उनकी पांच वर्ष की पोती बाल बाल बच गई। सूचना पर बोखड़ा थाना की डायल 112 की पुलिस और थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त करने के साथ-साथ ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।