इप्टा के आंदोलन में लोगों से अपनी सहभागिता निभाने की अपील
शहर के पत्रकार भवन में इप्टा सीवान का 2वां नगर सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन गीत तू जिन्दा है तो जिन्दगी के जीत गाया से हुई। बाल कलाकार मृणालिनी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की,...

शहर के पत्रकार भवन में इप्टा सीवान का 23 वां नगर सम्मेलन संपन्न सचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, खुला अधिवेशन में आज की नारी दशा-दिशा पर चर्चा फोटो संख्या - 3 कैप्शन - अध्यक्ष गौरी मुकुल के साथ कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पत्रकार भवन में इप्टा सीवान का 23 वां नगर सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन गीत तू जिन्दा है तो जिन्दगी के जीत गाया से हुई। बाल कलाकार मृणालिनी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, वहीं इप्टा के कलाकारों ने जनगीत ये सितारों आओ गायें अमन छा जाने की...की प्रस्तुत की। सीवान इप्टा के सचिव मो. इजहार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। खुला अधिवेशन में आज की नारी दशा व दिशा विषय पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता प्रो. एसरार अहमद ने विषय प्रवेश कराया। इस विषय पर डॉ. सुनित रंजन, सीवान इप्टा की अध्यक्ष गौरी मुकुल, नीलांजना त्रिपाठी आदि ने अपनी बात रखी। गिटार वादक किसन ने चंदा मामा आरे आव पारे आव गाकर सबको भावुक कर बचपन की याद दिला दी। नगर सम्मेलन में नई कार्यकारीणि का गठन किया गया। गौरी मुकुल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में इप्टा के प्रति अपनी भावना व अपनी लंबी यात्रा से लोगों को अवगत कराते हुए इप्टा के आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने नए सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन इप्टा के उपाध्यक्ष पारस पंडित व मंच संचालन अंजलि पुष्कर व रश्मि गिरी ने की। नई कार्यकारिणी में संरक्षक अवध बिहारी, अध्यक्ष गौरी मुकुल इप्टा के नगर सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मुख्य संरक्षक सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी बनाए गए। अध्यक्ष, गौरी मुकुल, कार्यकारी अध्यक्ष अंजलि पुष्कर, उपाध्यक्ष पारस पंडित व मधुसूदन पड़ित, सचिव मो. इजहार, सह सचिव संजय चौरसिया व हरिश्चंद्र बनाए गए। कार्यालय सचिव श्रीराम, कोषाध्यक्ष रश्मि गिरि जबकि संरक्षक मंडल में डॉ. रामेश्वर सिंह, डॉ. शरद चौधरी, डॉ. राम इकबाल गुप्ता, डॉ. मधुसूदन, डॉ. अली असगर, साधना अग्रवाल, तृप्ति घोष व मिनाक्षी सिंह को शामिल किया गया। निदेशक मंडल में प्रो. एसरार अहमद, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. सुनीत रंजन व डॉ. रबीउद्दीन, कुमकुम श्रीवास्तव, चांदनी व रचना दास को शामिल किया गया। कार्यकारिणी में कुमुद रंजन, खैरुल बसर, कोमल, अविनाश व निलांजना त्रिपाठी जबकि सबिता,नाज बेगम, बबिता, पिंकी, अनीता, अर्जुन, रोहित, नेहा, चांदनी, किसन, निजाम मोइन रिजवी व प्रियंका भारती को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।