सीएस ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
सीवान के सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और...

सीवान, निज प्रतिनिधि। मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सदर अस्पताल का बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने निरीक्षण किया। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक एक-एक विभाग में पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी व उपस्थिति की भी जानकारी ली। सीएस के निरीक्षण को लेकर सभी कर्मी सर्तक रहे और अपने-अपने कार्य में लगे रहे। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे सीएस ने सदर अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने व बिचौलियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए गार्ड व चतुर्थवर्गीय कर्मियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपने की बात कही। कहा कि मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से यदि कोई मरीज रेफर किया जाएगा तो स्ट्रेचर के साथ चतुर्थवर्गीय कर्मी और सुरक्षाकर्मी अवश्य ही साथ जाएगा। मरीज को पटना रेफर के दौरान परिसर में मौजूद एंबुलेंस तक पहुंचाने के बीच कोई भी बिचौलिया या प्राईवेट एंबुलेंस चालक किसी तरह की परेशानी खड़ा करता है तो इसकी जानकारी इन्हें अस्पताल प्रबंधन को देनी होगी। अब अस्पताल प्रबंधन बिचौलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। निरीक्षण के दौरान सीएस ने सदर अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटर को क्रियाशील करने की भी बात कही। बताया कि पांच वेंटिलेटर पीकू अस्पताल में लगाया जाएगा और बाकी जरूरत के हिसाब से अन्य जगह स्टॉल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।