मैरवा में पांच करोड़ तीस लाख की लागत से बनेगा मुख्य नाला
मैरवा में मुख्य नाले का निर्माण लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से होगा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत यह परियोजना स्वीकृत की गई है। नाले का निर्माण मझौली चौक से झरही नदी तक किया जाएगा,...

मैरवा। एक संवाददाता। नगर में मुख्य नाला का निर्माण लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से होगा।मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंर्तगत इसका चयन किया गया है। मझौली चौक से झरही नदी तक नाले के निर्माण को लेकर राशि का आवंटन की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुका है।नाले के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ तीस लाख रूपया खर्च होगा। वुडको के द्वारा नाले का निर्माण ई टेंडर जारी करके कराया जायेगा। पूर्व चेयरमैन किसमती देवी ने छह माह पहले बीस सूत्री की बैठक में मुख्य नाले के निर्माण को लेकर मुद्दा उठाया था। इस दौरान ईओ ने भी पिछले वर्ष जुलाई माह में हीं नाला के निर्माण,सड़क किनारे डीवाईडर समेत अन्य प्रस्ताव को भेजा था। नाले के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद मैरवा में मुख्य नाला के निर्माण की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरा होने के कगार पर है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास को लेकर 2024 25 में सूबे में निकाय के तेरह योजनाओ को मंजूरी दी गई है। ढाई करोड़ से अधिक की योजनाओ की प्रशासनिक स्वीकृती विभाग के स्तर से प्रदान की जाती है। जिसके अंर्तगत जल निकासी का चौड़ीकरण,गुणवता युक्त सड़क का निर्माण, जीर्णोदार,पार्क और घाट का निर्माण शामिल है। इसके तहत सारण प्रमंडल में नगर निगम छपरा और मैरवा नगर पंचायत को राशि का आवंटन किया गया है। मझौली चौक से प्राणगढ़ी होते हुए नाले आम लोगों को सूहलियत होगी। नाले के निर्माण से नगर में मुख्य नाले के पक्कीकरण की बहुप्रतिक्षित मांग भी पूरी हो सकेगी।वर्तमान में मुख्य नाला मिट्टी के नाले के साथ बहता है। नाले का पानी किसान के खेत तक जाने से आये दिन फसल खराब हो रही थी। बारिश के समय में पक्का नाला नहीं होने से पानी की निकासी ठिक ढंग से नहीं हो पाती है। जिससे नगर के कई मुहल्ले में जाम की समस्या बनी रहती है। पक्का नाला बनने से प्राणगढ़ी रोड़ मुहल्ले के विकास की संभावना बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।