अब 7 मई तक भरे जायेंगे पार्ट थर्ड के परीक्षा प्रपत्र
सीवान। टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 और 2022-24 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब ये प्रपत्र 7 मई तक भरे जा सकेंगे। पहले यह तिथि 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक थी। सभी कॉलेजों के...

सीवान। टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24, परीक्षा 2024 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-24, परीक्षा 2025 के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने की तिथि में विस्तार किया गया है। अब दोनेां सत्रों का परीक्षा प्रपत्र 7 मई तक भरा जायेगा। जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24, परीक्षा 2024 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-24, परीक्षा 2025 के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने की तिथि पूर्व में 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक थी, जिसे 30 अप्रैल तक विस्तारित किया गया। जिसे 7 मई तक विस्तारित किया गया है। परीक्षा प्रपत्र एक हजार रुपये बिना विलंब शुल्क के साथ कॉलेज में जमा करने की तिथि 7 मई तक निर्धारित की गई है।
वहीं, परीक्षा प्रपत्रों को समेकित सूची व पेन ड्राइव के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में 7 मई तक जमा किया जायेगा। इस संदर्भ में सीवान, छपरा व गोपालगंज के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्यो को 5 मई को पत्र भेज कर निर्देशित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।