पेज- 4 पैनल की खबरें
जमीन विवाद में मारपीट दो सगे भाई घायल जमीन विवाद में मारपीट दो सगे भाई घायल सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल हो गाए। घायलों में...

जमीन विवाद में मारपीट दो सगे भाई घायल सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल हो गाए। घायलों में स्थानीय निवासी गुलाबचंद बरई का पुत्र गुड्डू कुमार बरई व प्रेम कुमार बरई है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस का मामले की जानकारी दी गई है। 25 लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार सिसवन। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी अमृनम यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार कारोबारी के पास से 25 लीटर शराब बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार सिसवन। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव निवासी संतोष साह, नंद कुमार पंडित, सीधेमवर राम व वीरेंद्र के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। मारपीट के घटना में युवक घायल सिसवन। थाना क्षेत्र के एक गांव में आए छपरा के युवक को पीट पर घायल कर दिया गया। युवक सारण के बसडीला गांव निवासी रमाकांत सिंह का पुत्र 27 वर्षीय नैतिक कुमार सिंह है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।