Police Rescue Married Woman Abducted for Marriage in Dumri Village शादी की नीयत से भगाई गई महिला व युवक बरामद, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Rescue Married Woman Abducted for Marriage in Dumri Village

शादी की नीयत से भगाई गई महिला व युवक बरामद

दरौंदा के डूमरी गांव से शादी की नीयत से भगाई गई विवाहिता को पुलिस ने मिल्की मधवापुर गांव से बरामद किया। युवक गुडडू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। महिला को न्यायालय में बयान देने के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
शादी की नीयत से भगाई गई महिला व युवक बरामद

दरौंदा। थाना क्षेत्र के डूमरी गांव से शादी की नीयत से भगाई गई विवाहिता व युवक को मिल्की मधवापुर गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि आरोपित युवक गुडडू कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि महिला को न्यायालय में 183 का बयान के लिए बुधवार को भेजा गया है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के झोर डुमरी गांव में दो बच्चों की मां को शादी की नीयत से भगाने का मामले में महिला के ससुर के बयान पर प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी। उसने बताया कि उनके तीन पुत्र हैं, जो सभी बाहर काम करते हैं। उनके बड़े बेटे की शादी 2019 में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के डोहर गांव में हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। ससुर का आरोप है कि उनके पड़ोसी गुड्डू कुमार ने दवा दिलाने के बहाने उनकी बहू को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।