बैंक से पैसा निकालकर ले जा रही महिला से तीस हजार छीने
मैरवा में एक महिला से उच्चकों ने तीस हजार रुपए छीन लिए। महिला ने एसबीआई से पैसा निकालकर एलआईसी में जमा करने जा रही थी। बाइक पर सवार दो युवक झोला छीनकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए।...

मैरवा, एक संवाददाता। एसबीआई से पैसा निकालकर एलआईसी में बीमा का पैसा जमा करने जा रही महिला से उच्चकों ने तीस हजार रुपए छीन लिया। एलआईसी बिल्डिंग के समीप से पैसा छीना गया है। बाइक पर सवार दो युवक पैसा छीनकर फरार हो गये। महिला के शोर मचाने पर लोग जमा हो गये। महिला नौतन के किलपुर गांव की श्रीकांति कुमारी है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बैंक में पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। फुटेज में महिला के द्वारा पैसा निकालने के बाद बैठे एक संदिग्ध की तलाश हो रही है। जानकारी के अनुसार, किलपुर गांव की श्रीकांति कुमारी एसबीआई के मुख्य शाखा से पैसा निकालने आई थी। बैंक से तीस हजार रूपये की निकासी की। बैंक से पैसा निकालकर वह एलआईसी के बिल्डिंग के तरफ जा रही थी। भवन के समीप रोड क्रास करने के दौरान बाइक पर सवार युवक उसका झोला छीनकर फरार हो गये। झोला में महिला का मोबाइल और अन्य कागजात भी है। महिला के सड़क पर शोर मचाने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। रास्ते से जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर से घटना के बारे में बताया गया। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बैंक में पहुंचकर मामले के बारे में जानकारी ली। सीसीटीवी में उसके पास देखे जा रहे युवक के द्वारा झोला छीने जाने का दावा महिला कर रही है। जिसके बाद पुलिस युवक की पहचान का प्रयास कर रही बैंक में पैसा जमा करने और निकासी करने वाले लोग अक्सर उच्चके के निशाने पर रहते है। ऐस उच्चके बैंक परिसर से हीं ग्राहका का पीछा करते हुए रास्ते में पैसा छीनकर फरार हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।