कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन की मौत
सीवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अहसान उल हक, आजाद आलम और अबरार अली शामिल हैं। ये लोग पटना से लौट रहे थे जब यह हादसा...

सीवान, नगर प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सीवान-अफराद रोड पर सिसई व अफराद गांव के बीच में शनिवार की अहले सुबह कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के विशुन पक्का मोड़ निवासी नूरैन अहमद का 48 वर्षीय बेटा अहसान उल हक उर्फ बेंचू, स्व. सिराजुद्दीन का 35 वर्षीय बेटा आजाद आलम जबकि जीबी नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर निवासी नजमुल अंसारी का पुत्र अबरार अली शामिल हैं। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि एक युवक को विदेश के लिए पटना से फ्लाइट पकड़नी थी। युवक को फ्लाइट पकड़ाने के लिए विशुनपक्का मोड़ निवासी अहसान उल हक उर्फ बेचू व आजाद आलम एक कार में सवार होकर सभी शुक्रवार को पटना के लिए निकले थे। एअरपोर्ट पर युवक को छोड़कर पटना से घर लौटने के क्रम अबरार अली मिल गया। तीनों कार में सवार होकर चल दिए। लेकिन, सिसई गांव के समीप अचानक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद तीनों की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद चालक अपनी ट्रक को लेकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।