Train Disruptions in Siwan Cancellations and Route Changes Cause Passenger Distress रूट की कई गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन से यात्री परेशान, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTrain Disruptions in Siwan Cancellations and Route Changes Cause Passenger Distress

रूट की कई गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन से यात्री परेशान

सीवान में कई गाड़ियों के निरस्त होने, मार्ग परिवर्तन और शार्ट टर्मिनेशन के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री घंटों तक प्लेटफार्म पर दूसरी गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 14 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
रूट की कई गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन से यात्री परेशान

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित कई गाड़ियों के निरस्त, मार्ग परिवर्तन व शार्ट टर्मिनेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्लेटफार्म पर दूसरी गाड़ियों के आने तक कई घंटे इंतजार करने को मजबूर हैं। दूसरे बड़े शहरों को जाने वाले यात्रियों के अलावे दैनिक यात्री भी इस समस्या से परेशान हैं। रविवार को भी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कुछ ऐसी ही नजारा देखने को मिला। विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री बैठे गाड़ियों का इंतजार करते पाए गए। वहीं, कई यात्री समय व्यतीत करने के लिए एक-दूसरे प्लेटफार्म पर भटकते रहे। कई यात्रियों की हालात यह रहा कि अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने वाले दूसरे ट्रेनों से छपरा व गोरखपुर जंक्शन तक यात्रा की। वहीं, कई बिना यात्रा के घर वापस लौट गए। बताया गया कि गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर स्थानीय रूट पर संचालित कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है। कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निरस्त हैं तो कई परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। रूट पर गाड़ियों के परिचालन में सुगमता और मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार व सुदृढ़ीकरण को लेकर डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 03 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य व 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के कारण गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ने की बात पहले ही रेलवे की ओर से बतायी गयी थी। हालांकि, तीसरी लाइन के निर्माण से आने वाले दिनों में लाइन क्षमता में वृद्धि, मांग के अनुरूप गाड़ियां व तेज गति से भी ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। इन गाड़ियों का किया गया निरस्तीकरण बताया गया कि लखनऊ जंक्शन -पाटलीपुत्र से 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस व छपरा- नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस इन तिथियों को निरस्त रहेगी। वहीं, आज से कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल व 01, 03 और 05 मई को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, छपरा -गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई तक चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी इन तथियों को निरस्त रहेगी। इन गाड़ियों का किया गया है मार्ग परिवर्तन वहीं, कटिहार से 12 अप्रैल से 03 मई तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते, अमृतसर से 11,13,15,17,18,20,22,24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई को चलने वाली 14674 अमृतसर -जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी - अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। दूसरी तरफ रांची से 11 अप्रैल को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर से 12 अप्रैल को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह दोनों गाड़ियां गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।