Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi yadav and Tej Pratap yadav an emotional post on Mother Day shared photo with mother Rabri devi
मदर्स डे पर तेजस्वी व तेज प्रताप ने किया इमोशनल पोस्ट, मां राबड़ी संग शेयर की फोटो
मदर्स डे के मौके पर रविवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के साथ की तस्वीरें ट्वीट कर साझा की। तस्वीरों में राबड़ी अपने बेटे-बेटियों को दुलार कर रही हैं।
Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 14 May 2023 10:20 PM

मदर्स डे के मौके पर रविवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ की तस्वीरें ट्वीट कर साझा की। इन तस्वीरों में राबड़ी देवी अपने बेटे-बेटियों को आशीर्वाद व दुलार कर रही हैं। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि ब्रहांड, जीवन, जन्म, जन्मभूमि, जन्मदाता मां से सब है।
वहीं तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी रविवार को मदर्स डे के मौके पर अपनी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हैप्पी मदर्स डे कहा और उनके साथ की तस्वीर साझा की। तेजप्रताप ने कहा कि भूल जाता हूं परेशानियां जिंदगी की सारी, मां अपनी गोद में जब मेरा सिर रख लेती है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।